दाद-खाज की खुजली से आ गए हैं तंग? अपनाइए ये 4 होम रेमेडीज, फंगल इंफेक्शन में हो सकती हैं असरदार

Source:

इसे हम दाद भी कहते हैं. अगर इसका सही समय पर इलाज किया जाए तो यह बढ़ता नहीं है। आइए जानें दाद और खुजली से कैसे राहत पाएं। दाद खाज खुजली क्यों होती है यदि आप त्वचा को गीला रखते हैं और उसे साफ नहीं करते हैं, तो इससे दाद की समस्या हो सकती है। ऐसा पसीने के कारण भी हो सकता है.

Source:

दाद और खुजली के लक्षण: दाद और खुजली होने पर त्वचा पर पित्ती निकल आती है। लाल धब्बे, खुजली, जलन और छाले भी दिखाई देते हैं। अगर इलाज न किया जाए तो यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

Source:

इमली का पानी 1 चम्मच इमली को लगभग 20 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें। पानी को एक बोतल में छान लें और दाद वाली जगह पर स्प्रे करें। इससे सूजन से काफी राहत मिलेगी.

Source:

अमचूर का पानी: इसके लिए अमचूर पाउडर को पानी में भिगो दें. इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में रखें और इस पानी को संक्रमित जगह पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे टिशू से साफ कर लें।

Source:

करी पत्ते का पेस्ट बनाएं: सबसे पहले 15 करी पत्ते लें और उन्हें गर्म तवे पर भून लें. इसका पाउडर बना लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं।

Source:

Thanks For Reading!

Yoga For Blood Pressure: दवा नहीं योग से करें ब्लड प्रेशर को कंट्रोल, रोज करें ये 3 योगासन

Find Out More